दिनांक 22-11-2020/थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
आवकारी अधिनियम के तहत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कव्जे से 10 लीटर कच्ची शराब वरामद
आज दिनांक 22•11.2020 को रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व महेंद्र राणा प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में दिनेश चंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी।
1.मु.अ.सं. 161 धारा 60 आवकारी अधिनियम के तहत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कव्जे से 10 लीटर कच्ची शराब वरामद किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्नवत है ।*
श्याम नारायण पुत्र दयाराम साकिन पिपर पतिया थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
*चेंकिग टीम का विवरण* –
उ0नि0 अजय शंकर
कांस्टेबल सरोज यादव
(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)