सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 23.11.2020
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22-11-2020 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ।
दिनांक 22-11-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन/अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपदीय पलिस बल द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब के संबंध में की गयी अब तक की कार्यवाही में बरामद कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शऱाब , 205 शीशी अवैध देशी शराब व 97 शीशी नेपाली शराब बरामद कर कुल 18 अभियुक्तों के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गयी ।
01- थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त मनोज यादव पुत्र गंभीर यादव निवासी सुल्तानपुर थाना तौलियहवा जिला कपिलवस्तु राज्य नेपाल के कब्जे से 2 बोरी यूरिया खाद मय अदद साइकिल कीमती 3000/रूपये बरामद कर 11 कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
02- थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अशोक कहार पुत्र विन्देश्वरी कहार सा0 इटवा थाना तौलियहवा जिला कपिलवस्तु राज्य नेपाल के कब्जे से 2 बोरी यूरिया खाद मय अदद साइकिल कीमती 3000/रूपये बरामद कर 11 कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
03 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0298/2020 धारा 326,323,504 भादवि0 का वांछित अभियुक्त फूलचन्द पुत्र बरसाती हरिजन निवासी नखठर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)