सिद्धार्थनगर/ दिनांक 23-11-2020 जनपद- सिद्धार्थनगर
यातायात माह पर यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता रैली निकालकर यातायात से संबंधित जागरूकता प्रदान की गयी

यातायात जागरुकता माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, राम अभिलाष त्रिपाठी के निर्देशन में यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 23.11.2020 को शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के एनसीसी के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकालकर शोहरतगढ़ कस्बे में यातायात से संबंधित जागरूकता प्रदान की गई एवं आम जनमानस को यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव तथा जन जागरण किया गया तथा ट्रक, बस, टैक्सी मालिकों का नुक्कड़ सभा के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया तथा ऐसे ट्रक चालक व मालिक जो हाईवे पर वाहन पार्किंग कर दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं उनके वाहनों का चालान किया गया एवं हाईवे पर पार्किंग न करने हेतु हिदायत दी गई ।
(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)