Fri. Jan 10th, 2025

यातायात माह परिपेक्ष्य में दिये गए दिशा निर्देश के अन्तर्गत छात्र एवं छात्राओं को संयुक्त रूप से यातायात के बारे में किया जागरूक

सिद्धार्थनगर/दिनांक 26.11.2020

यातायात माह परिपेक्ष्य में दिये गए दिशा निर्देश के अन्तर्गत छात्र एवं छात्राओं को संयुक्त रूप से यातायात के बारे में कियाblank blank blank blank जागरूक

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाये जाने के परिपेक्ष्य में दिये गए दिशा निर्देश के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ द्वारा आज दिनाँक 26.11.2020 को
बरसाती इण्टर कॉलेज पथरदेईया थाना ढेबरुआ में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मूरत यादव तथा शिक्षक गण की उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं को संयुक्त रूप से यातायात के बारे में जागरूक किया गया तथा इसके विषय में नियमों और स्थापित विधियों के विषय में विस्तार से बताया गया। यातायात नियम के अनुपालन की आवश्यकताओं और इसकी अनदेखी करने से होने वाली हानियों के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। माह नवंबर को यातायात माह* के रूप में मनाए जाने के पीछे के तार्किक कारणों से परिचित कराया गया। इसके साथ ही बृहद रूप से संचालित किए जा रहे *मिशन शक्ति अभियान* के बारे में भी बालक एवं बालिकाओं को सचेष्ट किया गया।

  • (न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post