Tue. Jan 7th, 2025

दहेज-हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार

 

सिद्धार्थनगर/दिनांक 27-11-2020

दहेज-हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ़्तारblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत  मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व  राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ द्वारा उप निरीक्षक  शिवदास गौतम व हमराह पुलिस बल के सहयोग से मु.अप. संख्या: 303/2020 धारा 498A/304 B भादवि0 & 3/4 DP ACT थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर से सम्बंधित वांछित अभियुक्त धर्मराज उर्फ पुजारी पुत्र जगदेव निवासी तालकुंडा केवटलिया जनपद सिद्धार्थनगर को आज दिनाँक 27.11.2020 को रात्रिकाल में उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार चालान कर न्यायालय रवाना किया गया ।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

 

Related Post