Thu. Apr 3rd, 2025

क्षेत्राधिकारी यातायात ने ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर में पहुँचकर किया निशुल्क हेलमेट वितरित

सिद्धार्थनगर/दिनांक 27.11.2020

क्षेत्राधिकारी यातायात ने ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर में पहुँचकर किया निशुल्क हेलमेट वितरित blank blank blank blank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा यातायात माह के दौरान चलाए गए यातायात सम्बन्धी अभियान के अन्तर्गत  मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात/सदर ने आज दिनाँक 27.11.2020 को थाना ढेबरुआ के तुलसियापुर पहुँचकर उन बाइक सवारों को जो हेलमेट नही धारण करते हुए वाहन चला रहे थे, उन्हें रोक कर हेलमेट पहनाया । बाइक चलाते समय स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है, इसलिए लापरवाही कत्तई न करें । ये बातें सीओ यातायात प्रदीप कुमार यादव ने ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, बाइक पर तीन सवारी बिल्कुल न चलें। इससे स्वयं के साथ ही परिवार को भी परेशानी से बचा सकते है। कार्यक्रम के दौरान ढ़ेबरुआ पुलिस की तरफ से 55 बाइक चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। इस मौके पर ढ़ेबरुआ एसएचओ तहसीलदार सिंह, उप निरीक्षक शिवदास गौतम, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार, अनिल अग्रहरि, सुरेन्द्र चौहान, महेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post