Thu. Jan 9th, 2025

जनपद में कराये जा रहे मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 27 नवम्बर 2020

जनपद में कराये जा रहे मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्नblank blank

जनपद में कराये जा रहे मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विभिन्न विभागों में मनरेगा योजना द्वारा कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्य जो पूर्ण हो गये है उनका यू0सी0 प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, सरयू नहर खण्ड तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

(न्यूज 17 इंफा एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post