सिद्धार्थनगर 27 नवम्बर 2020
जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जल संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। भविष्य में स्वच्छ जल एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आयेगी। इसलिए जल संरक्षण करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है।जिलाधिकारी को भमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में वर्ष 2019-20 मक विभिन्न भूमि संरक्षण विधियों द्वारा 50638.98 हे0क्षेत्र उपचारित किया जा चुका है। जनपद में 36387.02 हे0 भूमि अभी समस्याग्रस्त है। वर्ष 2019-20 में जनपद में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना अन्तर्गत कुल 721.00 हे0भूमि उपचारित की गयी तथा एन0एम0एस0ए0 के आर0ए0डी0 घटक के तहत दो कलस्टरों में फसल प्रणाली आधारित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें 227.00हे0 भौतिक तथा 70.088 लाख की वित्तीय प्रगति हुई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों में 24 खत तालाब का चयन कर 25.20 लाख की कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसमें 24 खेत जालाब के लाभार्थियों का कृषक अंश 12.60 सम्मिलित है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, सरयू नहर खण्ड तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)