सिद्धार्थनगर/दिनांक 28-11-2020
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर एवं थाना बांसी मे थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में* आज दिनांक 28-11-2020 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर एवं थाना बांसी मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुनकर वहां पर उपस्थित संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण आपसी सामंजस्य से मौके पर जाकर किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे जिससे कि शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके । उक्त अवसर पर प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर एवं संबन्धित थानाक्षेत्रो के थाना प्रभारी एवं राजस्व की टीमें मौजूद रही । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों पर भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारियों की अध्यक्षता में प्राप्त शिकायत पत्रों को निस्तारण किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)