सिद्धार्थनगर 03 दिसम्बर 2020
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा चतुर्थ आनलाइन स्वरोजगार ऋण वितरण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा चतुर्थ आनलाइन स्वरोजगार संगम/टूलकिट एवं ऋण वितरण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जनपद स्तर पर एन0आई0सी0 में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं (मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी) के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को रू0 57.40 लाख का ऋण स्वीकृत/वितरित प्रमाण पत्र एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित विभिन्न ट्रेडो (बढ़ई, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, लोहार गिरी) के 05 लाभार्थियों को टूलकिट विधायक जी द्वारा अपने हाथ से दिया गया।
उक्त कार्य के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, सहायक आयुक्त उद्योग शिवशंकर कुमार, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि आदि उपस्थित थे।
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्रा