Fri. Mar 7th, 2025

आनंदनगर : बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की सह – संयोजक इशु चौरसिया ने स्कूली बच्चों में बांटा स्वेटर

आज विधानसभा फरेंदा के अपने परसाबेनी ग्रामसभा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर विद्यार्थियों को स्वेटर(वस्त्र) व मास्क वितरित करते हुए। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की सह-संयोजक इशु चौरसिया जी ने कहा बच्चे ही देश के भविष्य है और इस महामारी के कारण बच्चों के शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ा परन्तु बच्चे अपने मार्ग व लक्ष्य से न भटकें और शिक्षा के माध्यम से अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें साथ में उपस्थित मनोज, ऋषि चौधरी, मिस्टर खान, इंद्रजीत व अन्य लोग उपस्थित रहें।blank

Related Post

You Missed