Fri. Mar 7th, 2025

महराजगंज जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में दिव्यांग जनों में वितरण किये उपकरण

महराजगंज जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में दिव्यांग जनों में वितरण किये उपकरणblank

महराजगंज-दिनाँक-03-12-2020

*महराजगंज* विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा विकास भवन प्रागंढ में दिव्याग जनो मे ट्राइसाईकिल बैसाखी,छडी़ एवम व्हील चेयर का वितरण किया गया ।डीएम ने जनपद के सभी दिव्यांगों लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्राप्त हो इसके लिए हरी झण्डी भी दिखाई।

जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगों में दिनेश भैसहिया,अनिरूद्ध पिपराकाजी फुलचन्द सतगुर सहित 16 को ट्राइसाईकिल ,18 को बैसाखी,एक को छडी़ तथा एक को व्हील चेयर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,समाज कल्याण अधिकारी बी0एन0सिंह, पिछडा कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह,शान्त प्रकाश श्रीवास्तव दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी उपस्थित रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post