Fri. Jan 31st, 2025

भारत बंद के समर्थन मे भारतीय किसान यूनियन ने क्लेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर केंद्र के द्वारा पारित किसान बिल का किया विरोध

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-08-12-020

भारत बंद के समर्थन मे भारतीय किसान यूनियन ने क्लेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर केंद्र के द्वारा पारित किसान बिल का किया विरोधblank blank blank blank

क्लेक्ट्रेट परिसर भारत बंद के समर्थन मे भारतीय किसान यूनियन ने जमकर नारे बाजी किया मोदी, मोदी सरकार के विरोध मे जमकर बरसे किसान। बिल के विरोध मे इसे वापस लेने को लेकर तीन सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति सम्बोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा है सौपे गए ज्ञापन मे न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप दिया जाए, कंट्रैक्ट फार्मिंग किसानो के हित मे नहीं है फिर भी इसके खिलाफ न्यायपालिका मे जाने दिए जाए।

असीमित भंडारण से बाजार की व्यवस्था पुजीपतियो के हाथ मे चली जाएगी किसान अपना सामान बेचकर पुनः पूजी पतियों से चार गुना मूल्य पर पुजीपतियो से खरीदने के लिए बाध्य होगा। इन्हीं तमान विन्दुओ को लेकर सड़क पर उतर कर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया।
वहीं किसी भी आशंका को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post