दिनाक 09.12.20 थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
05 बोरी नाजायज़ यूरिया खाद सहित 02 अदद सायकिल समेत दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश* मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देश प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक, सदर के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 09.12.2020 को समय 08. 30 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा दो तस्करों को पाँच बोरी नाजायज यूरिया खाद सहित दो अदद सायकिल के साथ नेपाल नाजायज़ तरीके से ले जाते समय ग्राम ठाकुरापुर बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार कर कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त -*
1- सादाब अहमद पुत्र अहमद हुसेन सा.काजीजोत थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
1- 03 बोरी यूरिया नाजायज़ मय एक अदद सायकिल ।
2-संजय पुत्र ओम प्रकाश साकिन उपरोक्त ।
1- 02 बोरी यूरिया नाजायज़ मय एक अदद सायकिल ।
*पुलिस टीम का विवरण -*
1- का. मनोज कुमार थाना कपिलवस्तु ।
2- का. दुर्गेश यादव थाना कपिलवस्तु।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)