आई गइले माथे पर चुनाव प्रधान जी गांव – गांव धुमे लगल
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
प्रधानी चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज,गांव से लेकर चौराहे पर स्थित चाय की दुकानों पर होने लगा ग्राम प्रधानी की चर्चा
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
प्रधानी चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज,गांव से लेकर चौराहे पर स्थित चाय की दुकानों पर होने लगा ग्राम प्रधानी की चर्चा
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
महराजगंज । प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहाँ प्रत्याशियों में सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं इन दिनों नये प्रत्याशियों की बाढ सी आ गई है।आई गइले माथे पर चुनाव प्रधान गांव – गांव घूमे लगल , बताते चले की गांव से लेकर चौराहे पर स्थित चाय की दुकानों पर सफेद गणवेश धारण किये नये प्रधान जी को देखा जा रहा है।
गली एव चौराहो से लेकर चाय के दुकाम पर प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं, शादी के सीजन में घर – घर निमंत्रण देख रहे हैं ।
चुनाव के मद्देनजर रखते हुए प्रत्याशियों द्वारा भागदौड़ कर प्रचार अभियान का शुरुआत किया जा चुका है, प्रचार के दौरान अपने को साफ सुथरा एवं व्यवहार कुशल बताकर जीत के दावे मजबूत कर जनता को लुभाये जा रहे हैं,वही सारा दारोमदार परिसीमन पर टिका हुआ है।
चुनाव को लेकर शासन की तैयारी भी अंतिम रूप में है, परसीमन की प्रक्रिया आगामी 4 दिसंबर से शुरू 6 जनवरी तक कार्य को पूर्ण कर लिए जायेंगे 12 से 21 दिसंबर के बीच ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी उसका प्रक्रिया किया जाएगा 22 से 26 दिसंबर के बीच इन वार्डों के निर्धारण पर आपत्तियां प्राप्त की जाएगी 27 से 2 जनवरी के बीच आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा 3 से 6 जनवरी के बीच वार्डों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी इसके बाद परसीमन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद चुनाव कराने के अंतिम रूप दे दिया जायेगा।
प्रत्याशियों के बीच परसीमन को लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थिति कायम है, जब तक निर्धारित नहीं हो जाता तब तक केवल अनुमानित दावेदारी कर क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है।जबकि परसीमन में विलंब होने के कारण कितने प्रत्याशी दूसरे भागों में भी अपना बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार करना शुरू कर दिए हैं। एक उम्मीद कर रहे हैं कि सीट सुरक्षित होने के बाद हम चुनाव दमदारी के साथ लड़ेंगे।