सिद्धार्थनगर/ दिनांक 10.12.2020
थाना शोहरतगढ़ नेपाल बार्डर पर नेपाल से 01बोरी यूरिया खाद व 01 अदद मो.सा. के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर की गयी विधिक कार्यवाही![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*“अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.12.2020 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में का. अनिल कुमार के द्वारा 01 अभियुक्त मो. इरशाद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी भीलमी कपिलवस्तु (नेपाल ) को ग्राम धनौरा मुस्तहकम थाना शोहरतगढ़ नेपाल बार्डर पर नेपाल से 01 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद मो.सा. के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)