नहर खुदाई के दौरान मिला प्राचीन सिक्के से भरा घड़ा,पुलिस ने लिया अपने कब्जे में

महराजगंज जिले के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाबन्दी मे चल रहे सरयू परियोजना नहर की खुदाई के दौरान करीब 04 किलो तक प्राचीन सिक्के निकले। प्राचीन सिक्का मिलते ही गांव के आसपास की भीड़ इकट्ठा होने लगी लोगों ने सूचना पुलिस को दी सूचना।सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घड़ा सहित सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों सरयू नहर परियोजना का कार्य चल रहा है। विकास खंड क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सोनाबन्दी के पश्चिम नहर की खुदाई के दौरान बुद्धवार को एक धातु का छोटा सा घड़ा निकला। जिसपर गांव के ही मूलचंद नामक व्यक्ति की नजर पड़ गई। घड़े को तोड़कर देखा गया तो उसमें छोटे छोटे आकार के प्राचीन सिक्के निकले। लोगों ने इसकी सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घड़ा सहित सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि एक घड़े मेंं करीब 04 किलो पुराने छोटे छोटे आकार के प्राचीन सिक्के बरामद हुए है। जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।
(महराजगंज से न्यूज़17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट….)