Thu. Feb 6th, 2025

थाना भवानीगंज/जनपद-सिद्धार्थनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

सिद्धार्थनगर/ दिनांक 11.12.2020

थाना भवानीगंज/जनपद-सिद्धार्थनगर पुलिस का सराहनीय कार्यblank

थाना भवानीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 161/2020 धारा 363,366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त जहीर अहमद पुत्र वकील अहमद सा0 भडरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया तथा अभियुक्त को जेल भेजा गया । अभियुक्त ने 4500/- रुपये व एक अदद सैमसंग की-पैड मोबाइल अपने पिता को देने के लिए बताया । पुलिस द्वारा अपनी मर्यादानिष्ठा व ईमान्दारी का पालन करते हुये अभियुक्त के पिता वकील अहमद पुत्र खलील व अभियुक्त के भाई शफी अहमद पुत्र वकील अहमद साकिनान भडरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को थाने पर बुलाकर 4500/- रूपया व एक अदद सैमसंग की पैड मोवाइल फोन अभियुक्त के पिता को सुपुर्द किया गया । इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस में काफी प्रशंसा हुई ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post