Sun. Mar 16th, 2025

25 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब के साथ कपिलवस्तु पुलिस ने एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 11-12-2020

25 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब के साथ कपिलवस्तु पुलिस ने एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु महेश सिंह के नेतृत्व मे चेकिंग के दौरान आज दिनांक 11.12.2020 को उ0नि0 वीरेंद्र कुवर व का0 रवींद्र यादव द्वारा अभियुक्त राम केवल पुत्र मोतीराम ग्राम जमुहवा थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर को 25 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है।
*नाम पता अभियुक्त–*
राम केवल पुत्र मोतीराम ग्राम टोला जमुहवा थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 वीरेंद्र कुमार कुवर प्रभारी चौकी बजहा थाना कपिलवस्तु।
2- का0 रवींद्र यादव चौकी बजहा थाना कपिलवस्तु।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इंचीएफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed