सिद्धार्थनगर/थाना ढेबरुआ
_दि0:15.12.20_
118 शीशी नेपाली अवैध शराब की बरामदगी, अभियुक्ता गिरफ्तार
================
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15.12.2020 को एक महिला को ग्राम रामनगर से कुल 118 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1.श्रीमती मंजू कहार पत्नी स्व0 मेघा कहार साकिन रामनगर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
*पंजीकृत अभियोग*
1- मु.अ.सं. संख्या: 315/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी-*
118 शीशी नेपाली अवैध शराब।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.आबकारी निरीक्षक अजय कुमार आबकारी तृतीय शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, मय आबकारी टीम।
2.उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. का0 मो0 रिजवान थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4.म0का0 रुनझुन राय थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5.का0 अरविंद कुमार त्रिपाठी आबकारी तृतीय शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)