सिद्धार्थनगर 17 दिसम्बर 2020
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको को किया निशुल्क उपकरण वितरित

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा आयोजित एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम, लोहिया कलाभवन में मुख्य अतिथि मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत द्वारा वर्चुअल तथा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही का पुष्प् गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर वर्चुअल प्रतिभाग कर रहे मुख्य अतिथि मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत ने सांसद डुमरियांगज, जनप्रतिनिधियों तथा उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में दिव्यागो तथा वरिष्ठ नागरिको हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने विकलांगों को दिव्यांग का नाम दिया है। दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु विभिन्न शिविर आयोजित कर निःशुल्क उपकरणों का वितरण कराया जा रहा है। मंत्रालय के अधीन कार्यरत एलिम्को द्वारा आधुनिक उपकरण तैयार कर दिव्यांगो को दिया जा रहा है। एडिप योजनान्तर्गत 9334 कैम्प आयोजित किये गये है तथा 17 लाख से अधिक लाभार्थियों को उपकरण दिया गया है। 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगो को मंत्रालय द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया जाता है। उ0प्र0 में 2014-15 से अब तक अब तक 1465 कैम्प आयोजित किये गये है। दिव्यांगो के कल्याण हेतु सुगम्य भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। मंत्री जी ने कहा कि दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिको का सशक्तीकरण किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत जी द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की सराहना की गयी।
एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावरचंद गेहलोत का आभार प्रकट किया कि जनपद के दिव्यांगो को उपकरण दिया जा रहा है। सांसद ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनपद सिद्धार्थनगर को नीति आयोग में चयनित करते हुए अग्रणी जनपदों की श्रेणी में सम्मिलित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने आगे बताया कि दिव्यागों को यूनीक आई0डी0 कार्ड दिया जा रहा है। जनपद में 80 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगों को यूनीक आई0डी0 कार्ड दिया जा चुका है।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि आज जनपद के चयनित 2186 दिव्यागों को उपकरण दिया गया है। जिसमें से 80 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग 107 लोगो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया जा रहा है। इस अवसर पर मंच पर अर्चना देवी तथा लक्ष्मीकान्त को मोटराज्ड ट्राई साइकिल तथा बैसाखी, जगदम्बा तिवारी को कृत्रिम यंत्र ,जयराम को कृत्रिम दांत तथा चश्मा, श्रीप्रसाद को व्हील चेयर तथा भगवती को सुनने की मशीन दिया गया।
उक्त अवसर पर सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा दिव्यांगो की सेवा हेतु समर्पित दिव्यांग सेतु एप लांच किया गया।इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित कु0 मोनी वर्मा तथा रवि श्रीवास्तव को सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा शाल देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांग लाभार्थी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंफा एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)