Sun. Mar 16th, 2025

सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति (जिला सड़क समिति) की बैठक सांसद डुमरियागंज की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 18 दिसम्बर 2020

सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति (जिला सड़क समिति) की बैठक सांसद डुमरियागंज की अध्यक्षता में हुई सम्पन्नblank blank blank blank

सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति (जिला सड़क समिति) की बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद
डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सहायक सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी (प्रवर्तन) को निर्देश दिया कि जनपद में ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर वहां पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, जेब्रा लाइन आदि लगवाकर दुर्घटना को रोकने का प्रयास करे।
सहायक सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी (प्रवर्तन) सांसद डुमरियागंज को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लोगो को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा है। इसके माध्यम से लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने निर्देश दिया कि स्कूलो में सड़क सुरक्षा के संबध में बैठक आयोजित कर लोगो को जागरूक करे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सांसद महोदय को आश्वस्त कराया कि आपके निर्देशानुसार ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर तथा अन्य सभी विन्दुओं पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा खान निरीक्षक से सम्पर्क कर ईट भट्ठों के पास, स्वीकृत खनन पट्टो तथा अन्य जगहों पर ट्रैक्टर ट्राली, व्यवसायिक वाहनों आदि पर रिफलेक्टिव टेप लगाया गया है तथा वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही है। ब्लैक स्पाॅट व उसके आस-पास एमबुलेंस की व्यवस्था जायेगी।
इस बैठक में उपरोक्त के अलावा जिले के जनता द्वारा चुने हुए सम्मानित जनप्रतिनिधि, जिले के सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थिति रहे

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed