सिद्धार्थनगर/18-12-020
मु0वि0अ0 द्वारा उद्यान विभाग की संचालित योजना औद्योगिक मिशन में केला उत्पादन के लाभार्थी के खेती का किया निरीक्षण

आज मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उद्यान विभाग की संचालित योजना राज्य औद्योगिक मिशन में नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम सामान्य कृषक के अंतर्गत केला उत्पादन के लाभार्थी के खेती का निरीक्षण किया गया l श्रीमती महरुन्निशा ग्राम सेमरा के द्वारा 1.5 हेक्टेयर में 4629 केले के पौधे लगाए गए है जिस पर कुल ₹46107 की सब्सिडी दी गई है l मौके पर केला का पौधा लगाया गया है जिससे केले निकलने मे 10 माह का समय लगेगा l
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)