सिद्धार्थनगर/दिनाँक-18-12-2020
मु0वि0अ0 द्वारा ग्राम सेमरा के विकासखंड खुनीयाव में पाली हाउस का किया निरीक्षण

आज 18.12.2020 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम सेमरा विकासखंड खुनीयाव में पाली हाउस का निरीक्षण किया गया, 2000 square meter में 30 लाख की लागत से बना है l जिसमे 50% सब्सिडी 15 लाख दी गई है, पाली हाउस मे झरबेरा का फूल लगाया गया है l जिससे प्रति दिन 2000 फूल निकलेते हैं l जिसे कानपुर लखनऊ गोरखपुर लोकल के बाजार में बेचा जाता है प्रति फूल ₹10 दर से बिकता है l फार्मर श्री अतुल कुमार वर्मा से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि वो पहले हैवेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स में ₹60000 प्रतिमाह की नौकरी करते थे, जिसे छोड़कर स्वरोजगार के उद्देश्य से पॉलीहाउस लगाया गया l अब उनके आमदनी भी हो रही है तथा 10-15 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं l प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई यंत्रों को लगाया है l जिसका सत्यापन किया गया l गोभी की फूल एवं गेंदा की फूल की खेती को जा रही है l उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में प्रगतिशील किसानों को इस पॉलीहाउस का निरीक्षण करावे और उन्हें पॉलीहाउस के लिए प्रेरित करें जिससे जनपद में अधिकतम स्वरोजगार उत्पन्न हो सकें तथा किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)