महराजगंज/दिनाँक-19-12-2020
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा के अधीक्षक डॉ0 हीरालाल को मिला प्रमोशन 
आज शाशन द्वारा सीनियर चिकित्साधिकारियों की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें बहुत से चिकित्सको को सीनियारिटी के हिसाब से पोस्ट दिया गया है,महराजगंज के हमारे फरेन्दा संवाददाता ने इसी क्रम में बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा के अधीक्षक एवँ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हीरा लाल का प्रमोशन वरिष्ठ परामर्श बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर बलरामपुर जिला चिकित्सालय पर हो गया,कर्मचारियों ने बताया कि डॉक्टर हीरा लाल का कार्यकाल बेहद अच्छा रहा है।
डॉ0 हीरा लाल एक अच्छे अधीक्षक के साथ साथ एक अच्छे एवँ लोकप्रिय चिकित्सक भी रहे हैं।
भविष्य में भी हम लोग ऐसे ही अधिकारी के दिशा निर्देश पर काम करने की कामना करते हैं।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट–)