सिद्धार्थनगर/थाना क्स्पीलवस्तु
दिनाँक-22-12-020
43.85 ग्राम नाजायज़ हेरोइन के साथ एक तस्कर को थाना कपिलवस्तु पुलिस ने किया गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक, सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22-12-2020 को महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे समय 17.10 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी बजहां बीओपी0 की संयुक्त टीम द्वारा बॉर्डर एरिया गस्त के दौरान भारत से नेपाल ले जा रहे 43.85 ग्राम नाजायज़ हेरोइन कीमती करीब 43 लाख के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जायेगा ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त* – नवीन शंकर तिवारी पुत्र श्याम विहारी तिवारी सा.बर्डपुर नंबर-12 टोला मुसुका वाद थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी* – 43.85 ग्राम हीरोइन नाजायज़ कीमती करीब 43 लाख ।
*टीम का विवरण* –
1- राम करन निषाद उपनिरीक्षक थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर।
2- का0. अभिषेक यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- का0. राकेश यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- पिंटू उपनिरीक्षक, संचार एसएसबी बीओपी0 बजहां थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
6- हे0. का0.विनायक तिवारी संचार एसएसबी बीओपी0 बजहां थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
7- का0. संतोष कुमार संचार एसएसबी बीओपी0 बजहां थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)