महराजगंज/आनंदनगर
दिनाँक-22-12-2020
स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर की तरफ से क्रिसमस डे के अवसर पर (वार्ड नंबर 9) में निशुल्क कैंप लगाकर होगा गरीबों का उपचार
आनंदनगर- – स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर की तरफ से क्रिसमस डे के अवसर पर वार्ड नंबर 9 में लगेगा निशुल्क कैंप लगाकर होगा गरीबों का उपचार – – स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर की तरफ से क्रिसमस डे के अवसर पर वार्ड नंबर 9 में लगेगा निशुल्क कैंप होगा गरीबों का इलाज। स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर के तरफ से किसमिस डे के अवसर पर लगेगा निशुल्क कैंप
महराजगंज जिले के स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 9 आनंद नगर में निशुल्क कैंप लगाकर दवा करेगा ।
उक्त जानकारी स्टार हॉस्पिटल प्रबंधन नीना चतुर्वेदी ने दिया। स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नंबर 9 में कैंप लगाकर निशुल्क जांच मरीजों का उपचार किया जाएगा ।
आपको बता दें कि स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर (कोरोनावायरस) कोविड 19 के दृष्टिगत भी कैंप लगाकर जांच निशुल्क दवा लेहड़ा मंदिर पर भी करते थे और आज भी सेवा कर रहा है।
स्टार हॉस्पिटल आद्र बन लेहड़ा मंदिर पर कैंप लगाकर निशुल्क कर रहा है। इसके पहले भी होली , दिवाली , छट्ठ के अवसर पर स्टार हॉस्पिटल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट–)