Wed. Mar 12th, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

सिद्धार्थनगर 25 दिसम्बर 2020

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गयाblank blank blank blank blank

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। विकास खण्ड शोहरतगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, ब्लाक संयोजक शिवशंकर चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, अर्चिस्मान मिश्र, जिलाधिकारी दीपक मीणा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव ने भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में कार्य किये जा रहे है। सरकार द्वारा किसानों को कृषि यन्त्रों तथा बीजों पर अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं द्वारा लाभ दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को आज जनपद के सभी विकास खण्डों में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी विकास खण्डों में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी का लाइव प्रसाारण एल0ई0डी0 के माध्यम से किसानेां को दिखाया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों तथा किसानों का आभार प्रकट किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ एजाज अहमद तथा किसान भाई उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post