Thu. Mar 13th, 2025

मोहाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक कर CCTV लगाने हेतु की अपील -सार्वजनिक स्थानों/चौराहों/घरों/ दुकानों पर समन्वय स्थापित कर लगाएं CCTV कैमरा

सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 25-12-2020

मोहाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक कर CCTV लगाने हेतु की अपील -सार्वजनिक स्थानों/चौराहों/घरों/ दुकानों पर समन्वय स्थापित कर लगाएं CCTV कैमराblank blank blank

मोहाना पुलिस की कार्यवाही में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक कर CCTV लगाने हेतु अपील –
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में व जय प्रकाश दुबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना के नेतृत्व में चौकी शुद्धोधन पर स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानो/ घरो में CCTV कैमरा लगाने हेतु वार्ता हुयी , साथ ही उन्हें जिम्मेदारी दी गयी कि सार्वजनिक स्थानों/चौराहों/घरों/ दुकानों पर समन्वय स्थापित कर CCTV कैमरा लगाये ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post