Fri. Jan 31st, 2025

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा फरेन्दा में निमार्णाधीन राजकीय कन्या इंटर कालेज विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण टेक्नीकल जाच हेतु टीम गठित कर जाच कराने का सी0 डी0ओ0 को दिया निर्देश

फरेन्दा/महराजगंज
26/12/2020

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा फरेन्दा में निमार्णाधीन राजकीय कन्या इंटर कालेज विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण टेक्नीकल जाच हेतु टीम गठित कर जाच कराने का सी0 डी0ओ0 को दिया निर्देशblank

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा फरेन्दा में निमार्णाधीन राजकीय कन्या इंटर कालेज विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्माण कार्य से लेकर टेक्नीकल जाच हेतु टीम गठित कर जाच कराने का निर्देश सी0 डी0 ओ0 को दिया तथा विद्यालय परिसर में बारिश के समय पानी न लगने पाये इसकी सही तरीके से व्यवस्था के लिए नगर पंचायत आनन्दनगर से नाली निर्माण व स्वच्छता को बनाये रखने हेतु ई0ओ0 को आदेशित किया।
उसके पश्चात पुराने भवन में इण्टरमीडिएट की बच्चियों के क्लास में पहुँचकर बच्चियों से कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी बताया तथा पढाई में आने वाली सभी समस्याओ के विषय पर जानकारी ली बच्चियों को सुझाव दिया कि किताब अध्यन के साथ साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी रखे।नव निर्मित भवन में कुर्सी मेज इत्यादि की व्यवस्था के लिए डी0आई0ओ0एस0 को निर्देशित किया कि बिभाग से पत्राचार कर धन अवमुक्त करायें।इसके पशाचात
मण्डलायुक्त धानी से बृजमनगंज तक 10 किमी0 रोड को राजकीय निर्माण के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ी व ऊचींकरण का कार्य का निरीक्षण किया ।
मण्डलायुक्त द्वारा निर्माण सम्बन्धी जानकारी अधिशासी अभियन्ता लो0नि0 से प्राप्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि रोड निर्माण की गुणवक्ता में कोई कमी नही होनें की हिदायत दी। उन्होने कहा जाच में कमी आयी तो कार्यवाही निश्चित होगी ।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त लेहरा मन्दिर प्रांगण में कार्यदायी संस्था सीडीको द्वारा छत की सेड व धर्मशाला एंव शौचालय का निमार्ण का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार,सी0डी0ओ0 पवन अग्रवाल,एस डी एम राजेश जायसवाल,सी0ओ0 अशोक मिश्रा फरेन्दा,अधिशासी अभियन्ता एवँ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post