Fri. Jan 31st, 2025

एसडीएम फरेंदा और क्षेत्राधिकारी फरेंदा की मौजूदगी में आनंदनगर कस्बे से हटाया गया अतिक्रमण

महराजगंज/आनंदनगर
दिनाँक-27-12-2020

एसडीएम फरेंदा और क्षेत्राधिकारी फरेंदा की मौजूदगी में आनंदनगर कस्बे से हटाया गया अतिक्रमणblank blank blank

महराजगंज जिले के आनंद नगर कस्बे में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है विष्णु मंदिर तिराहे से मिल गेट तिराहे तक आए दिन जाम लगा रहता है जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम फरेंदा राजेश जयसवाल के नेतृत्व में सड़क के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया ।
आपको बता दें कि – जाम को लेकर कस्बे में आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही थी उसको देखते हुए नगर पंचायत में एक मीटिंग रखी गई थी मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क के किनारे हुए अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
आज उसी क्रम में एसडीएम की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय, ईओ नगर पंचायत अवध प्रकाश सिंह समेत नगर पंचायत के कर्मचारी एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कस्बे से अतिक्रमण को हटाया गया।
आप को बता दें – आनंदनगर टाउन एरिया में चला अतिक्रमण कारियों पर बुलडोजर फरेंदा टाउन एरिया में आए दिन हो रहे जाम की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अमला लोगों की निगाहों में किरकिरी बना हुआ था, इसी के मद्देनजर आज आनंद नगर टाउन एरिया में अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें अंबेडकर चौराहे पर स्थित प्रीत मेडिसिन सेंटर पर जेसीबी द्वारा तोड़कर हटाया गया इसी तरह नगर के मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने का काम आज चलाया गया एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल से पत्रकारों ने जब पूछा कि इस तरह की कार्यवाही इसके पहले भी होती रही है मौके से लोग अपना अतिक्रमण हटा लेते हैं और कुछ समय बाद लोग धीरे-धीरे उसी ढर्रे पर चले आते हैं, इस पर आपकी क्या राय है उन्होंने पुलिस शब्दों ने कहा कि पूरी तरह से अतिक्रमण का कार्य किया जाएगा और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के साथ ही अर्थदंड भी वसूला जाएगा, उनके द्वारा यह भी कहा गया की आज की कार्यवाही जो की गई है एक तरह से आखिरी अल्टीमेटम है इस कार्य में उप जिलाधिकारी फरेंदा सीईओ फरेंदा ई.ओ. फरेंदा एवं कोतवाल फरेंदा गिरिजेश उपाध्याय एवं अन्य कर्मचारी एवं प्रशासनिक लोग उपस्थित रहे। डॉ0 एस पी साहनी संवाददाता स्वतंत्र प्रभात , विश्वामित्र मिश्र स्वतंत्र जनमित्र फरेंदा महराजगंज एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने बताया कि किसी भी तरीके से अगर कोई अवैध अतिक्रमण करता है तो इसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और कड़ी हिदायत के साथ साथ आगे विधिक कार्यवाही भी की जाएगी ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post