सिद्धार्थनगर/इटवा तहसील
दिनाँक-27-12-2020
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा इटवा तहसील के 666 लोगों में वितरित किये उपकरण,उपकरण मिलते ही चेहरे पर खिले मुस्कान,

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा इटवा तहसील के 666 लोगों में वितरित किये उपकरण/दिव्यांगजनों को स्वावलंबी व रोजगार परक बनाने के लिए विभाग की सराहनीय पहल
सिद्धार्थनगर। 27.12.2020
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व एलिम्बकों के सहयोग से इटवा तहसील में रविवार को दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर जीवन को गतिमान बनाने का प्रयास शुरू किया गया। दिव्यांगों को स्वावलंबी व रोजगार परक बनाने की विभाग ने बड़ी पहल की है। शिविर में इटवा तहसील क्षेत्र के 666 लोगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांग बोझ नहीं है। भगवान इन्हें विशेष क्षमता देकर जन्म दिया है। यह ईश्वरीय कृपा है। इन्हें देवतुल्य मानकर प्राथमिकता के साथ सेवा करें। दिव्यांगता के बोझ को खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण दिए जा रहे हैं। इसके जरिए यह सभी स्वावलंबी व रोजगार परक बना कर परिवार का भरण पोषण करने में सहयोग करेंगे। सरकार दिव्यांगों की खुशहाली के हर संभव प्रयास कर रही है।
विशिष्ट अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कोविड काल में पीएम मोदी ने एक तरफ देशवासियों की जिंदगी बचाने का कार्य किया है तो दूसरी ओर दिव्यांगजनों को उपकरण देकर नई जिंदगी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। परिवार पर बोझ बनने की बजाए सहारा बनने के लिए दिव्यांगों के बीच लगातार उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। पहले दिव्यांगजन सिर्फ सात कटेगरी में आते थे, लेकिन अब 21 कटेगरी में शामिल कर लाभ दिलाया जा रहा है। इन्हें चार से पांच फीसदी नौकरी में आरक्षण मिलने लगा है। यह किसी से कम नहीं हैं। दिव्यांगों के स्वावलंबी बनने से ही सबका साथ सबका विकास संभव हो सकेगा। सीडीओ पुलकित गर्ग कहा कि विभाग व एलिम्बकों की पहल पर दिव्यांगजनों को नई जिंदगी देने का प्रयास लगातार जारी है। जिन दिव्यांगजनों के पास उपकरण नहीं है वह सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी-फॉर) के सहयोग से बनाए गए दिव्यांग सेतु एप को मोबाइल में डाउनलोड कर घर बैठे ही उपकरण के लिए आवेदन करें। एप के जरिए दिव्यांगों के जानकारी मिलते ही दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौगढ़ के बाद इटवा तहसील में उपकरण वितरण कार्यक्रम संपंन हो गया है। बचे तहसीलों में भी जल्द ही तिथि घोषित कर उपकरण वितरित कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान ने किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता, बीडीओ सतीश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
सी-फॉर ने संभाली पूछताछ केंद्र की जिम्मेदारी।
सीफॉर की टीम ने शिविर में पूछताछ केंद्र की जिम्मेदारी संभाले रखी थी। शिविर में आए लोगों की समस्याओं का निदान कराते हुए पंजीकरण में सहयोग किया। इसके अलावा लोगों के मोबाइल में दिव्यांग सेतु एप लाडनलोड भी करवाया गया।
स्वास्थ्य टीम ने की जांच/शिविर में इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्वास्थ्यकर्मियों ने मौजूद लोगों का स्वास्थ्य जांच किया। सभी को मॉस्क वितरित करते हुए हाथों को सेनेटाइज कराया। इस दौरान संदिग्ध लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल भी लिए गए।
…………………………
*इतने लोगों को मिला उपकरण*
*उपकरण संख्या*
1) ट्राई साइकिल 167
2) ह्वील चेयर 37
3) बैशाखी 187
4) छड़ी 127
5) अंध छड़ी 11
6) कान की मशीन 74
7) एमआर किट 1
8) स्मार्ट केन 7
9) डेजी प्लेयर 2
10) कृत्रिम दांत 53
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)