दिनांक 27.12.2020 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
अज्ञात महिला की मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण /थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा महिला के घरवालों को सूचना देकर उनके परिजानो को थाना स्थानीय से किया सुपुर्द
आज दिनांक 27.12.20 को एक अज्ञात महिला जिनका मानसिक संतुलन नहीं ठीक है थाना उसका बाजार क्षेत्र में मिली पूछने पर नाम व पता नहीं बता पा रही थी।
प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के काफी प्रयास के बाद महिला के घर का पता लगाया गया महिला का नाम व पता- महिला का नाम अमरावती पांडेय पत्नी जोगेन्द्र पाण्डेय पता राजेन्द्र नगर थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उम्र 65 साल। महिला के घरवालों को सूचना मिलने पर महिला के सुपुत्र धनंजय पाण्डेय व उनके परिजानो को थाना स्थानीय से सुपुर्द किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)