ब्रेकिंग अपडेट/ सरहनीय कार्य-जनपद हरदोई राष्ट्रीय गौरक्षक दल-दिनाँक-27-12-020
राष्ट्रीय गौरक्षक दल जिलाध्यक्ष हरदोई में संजय कुमार गुप्ता के द्वारा एक बैठक जिला गौरक्षाप्रमुख राज किशोर अग्रवाल जी के संस्थान पर की गई आहूत

आज दिनांक 27/ 12 /2020 दिन रविवार को *राष्ट्रीय गौरक्षक दल जिलाध्यक्ष हरदोई श्री संजय कुमार गुप्ता जी के द्वारा एक बैठक जिला गौरक्षाप्रमुख राज किशोर अग्रवाल जी* के संस्थान पर आहूत की गई जिसमें जिले के कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे बैठक में गौ रक्षा एवं उनके रखरखाव की व्यवस्था को कैसे सुधारा जाए इस पर चर्चा हुई और यह सुनिश्चित किया गया की सर्दी का मौसम है गौशाला में इसके लिए क्या व्यवस्था की गई है इसका निरीक्षण किया जाए बैठक के बाद नए गांव की गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्दी से बचाव के लिए गौशाला में चारों तरफ तिरपाल लगाए गए हैं जिससे कि गोवंश को सर्दी से बचाया जा सके चारे की व्यवस्था बड़ी ही खराब मिली गोवंश को सूखा भूसा खिलाया जा रहा है वह भी ठेकेदार के द्वारा सही नहीं दिया जा रहा है जांच करने पर देखा गया ना तो हरे चारे की व्यवस्था है ना ही चोकर है पानी की व्यवस्था स्वच्छ पाई गई आगे भी इसी प्रकार गौशालाओं का समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा और उनमें पाई गई अनियमितताओं का संबंधित अधिकारी द्वारा सुधार कराया जाएगा इसी के साथ आज का कार्यक्रम समाप्त हुआ बैठक और निरीक्षण के समय मौजूद पदाधिकारी इस प्रकार है :- *जिला गोरक्षा प्रचार मंत्री अरुण कुमार , नगर अध्यक्ष हरदोई अभिषेक कुमार मौर्या जी, नगर गौरक्षा प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह चंदेल, नगर महासचिव अनिकेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष अविनेश यादव, हरियावा वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष नवल किशोर राठौर* आदि l जिन पदाधिकारियों को सूचना दी गई थी उनमें से कुछ पदाधिकारी बैठक में अपनी उपस्थित नहीं दर्ज करा सके उन से अनुरोध है आगे की बैठक में जरूर उपस्थित हो।
(हरदोई से संजय गुप्ता की रिपोर्ट/राष्ट्रीय गौरक्षक प्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा)