Fri. Mar 14th, 2025

जनपद सिद्धार्थनगर स्थापना दिवस के अवसर पर 29 दिसम्बर को 32वें वर्षगाठ पर बुद्ध की प्रतिमा के चरणो में पुष्प अर्पित कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 29 दिसम्बर 2020/

जनपद सिद्धार्थनगर स्थापना दिवस के अवसर पर 29 दिसम्बर को 32वें वर्षगाठ पर बुद्ध की प्रतिमा के चरणो में पुष्प अर्पित कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम हुआ सम्पन्नblank blank blank blank

जनपद स्थापना दिवस 29 दिसम्बर 32वें वर्षगाठ के अवसर पर सुबह 08ः30 बजे साड़ी तिराहा पर बुद्ध की प्रतिमा के चरणो पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा शिवनाथ चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके साथ सहयोगी अधिकारियों द्वारा भी पुष्प अर्पित किया गया। इसी क्रम में सिद्धार्थ चैराहे, बर्डपुर स्थित तिराहे पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के चरणो में पुष्प अर्पित कर अलीगढ़वा स्थित कपिलवस्तु स्तूप की परिक्रमा की गयी। उक्त कार्यक्रम कोविड-19 के नियमानुसार मास्क, सेनेटाजर तथा थर्मल स्क्रीनिंग तथा दो गज की दूरी के साथ कार्य्रकम सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध का बाल्यकाल का जीवन कपिलवस्तु में व्यतीत हुआ था। गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को अंहिसा, करूणा और दया का पाठ पढ़ाया, उन्होंने हिसा करने वालों से बचने का उपदेश दिया। महात्मा गौतम बुद्ध को मानने वाले 149 देशों में मिलते है। महात्मा गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को अंहिसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है। सांसद डुमरियागंज ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा कपिलवस्तु को बुद्ध सर्किट से जोड़ने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव ने कपिलवस्तु में उपस्थित सभी भन्तेगणो एवं मुख्य अतिथि तथा समस्त जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद स्थापना के बाद से हमारे जनपद बहुत ही विकास हुआ है यहां पर केन्दीय विद्यालय, मेडिकल कालेज, राजकीय पाॅलीटेक्निक, नवोदय विद्यालय आदि की स्थापना हो गयी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा जनपद आज 32वां वर्षगाठ मना रहा है जिसके लिए हम सभी लोग यहां पर एकत्रित हुए है। दूर-दराज से आये भन्तेगणो तथा महात्मा बुद्ध के अनुयायियों का नमन करते हुए कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध ने दुनिया को सही मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया था हम सभी लोगो को उनके द्वारा बताये गये उपदेशो का आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा भन्तेगणो को कम्बल वितरण मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, पंडित धीरेन्द्र वशिष्ठ, उपाध्यक्ष भाजपा दीपेन्द्र चौधरी, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, विधायक कपिलवस्तु प्रतिनिधि सत्यप्रकाश, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा सहयोगी अधिकारी प्रभारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमेश चन्द्र निगम आदि लोगो द्वारा कम्बल का वितरण कराया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो, कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा दूर-दराज से आयी जनता का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीतेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, पी.डी0 सन्त कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 सिद्धार्थनगर शैलेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी उसका बाजार, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed