Sat. Mar 8th, 2025

उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग)के वित्तीय वर्ष 2020-21 में संचालित योजनाओं के बारे में निम्न जानकारी मु0वि0अ0 ने दी

सिद्धार्थनगर 30 दिसम्बर 2020

उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग)के वित्तीय वर्ष 2020-21 में संचालित योजनाओं के बारे में निम्न जानकारी मु0वि0अ0 ने दी

उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में संचालित योजनाओं के अन्तर्गत मातृत्व लाभ योजना के अन्तर्गत 19 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 18 श्रमिको को धनराशि रू0 54000.00, शिशु हितलाभा योजना के अन्तर्गत 29 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 27 श्रमिको को धनराशि रू0 375000, पुत्री विवाह सहायता योजना अन्तर्गत 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 8 श्रमिको को धनराशि रू0 440000.00, चिकित्सा सुविधा योजना अन्तर्गत 3292 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 2605 श्रमिको को धनराशि रू0 7805000.00, महात्मा गांधी पेंशन योजना अन्तर्गत 09 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 09 श्रमिको को धनराशि रू0 1000 प्रतिमाह, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना अन्तर्गत 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 05 श्रमिको को धनराशि रू0 1000000.00, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना अन्तर्गत 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 05 श्रमिको को धनराशि रू0 125000.00, आपदा राहत सहायता योजना अन्तर्गत 7434 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष लाभान्वित 7434 श्रमिको को धनराशि रू0 7434000.00 की सहायता दी गयी। उक्त आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने दी है।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post