सिद्धार्थनगर/थाना ढेबरुआ
दि0:31.12.20
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत शांति एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से SSB, RPF और पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से की गई पेट्रोलिंग
================
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में वर्ष 2020 के समापन तथा नव वर्ष के आगमन के अवसर पर आज ढेबरुआ में सायंकाल शांति एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से SSB, RPF और पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई। तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ और SSB के सहायक कमान्डेन्ट सुमित हरि के नेतृत्व में पुलिस और SSB तथा RPF के जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर, कस्बा बढ़नी और आसपास के क्षेत्रों तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर चेकिंग और पेट्रोलिंग किया। नये वर्ष के अवसर पर फ़ोर्स द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)