Fri. Jan 31st, 2025

ग्राम पंचायत भूपतजोत विकास खण्ड खेसरहा में चौपाल का आयोजन करके “प्रशासन आपके द्वार “कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-02-01-2021

ग्राम पंचायत भूपतजोत विकास खण्ड खेसरहा में चौपाल का आयोजन करके “प्रशासन आपके द्वार “कार्यक्रम का किया गया आयोजनblank blank blank blank

ग्राम पंचायत भूपतजोत विकास खण्ड खेसरहा में चौपाल का आयोजन करके “प्रशासन आपके द्वार “कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं पुलिस के साथ चौपाल में प्रतिभाग किया गयाl चौपाल में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया l जो मौक़े पर नहीं निस्तारित हो सके उनके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया l ग्राम में मुख्य रूप से जल निकासी हेतु नाली, शौचालय, संपर्क मार्ग, आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं l जिसके निस्तारण हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया l मनरेगा योजना में कम कार्य कराया गया है जिसे बढ़ाने की लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया l सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया l सामुदायिक शौचालय बन गया है प्लास्टर का कार्य कराया जा रहा था जिसे शीघ्र संचालित करने का निर्देश दिया गया l

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post