दिनाँक:01.01.2021
2.07 ग्राम स्मैक और 600 नशीली गोलियों के साथ दो, अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में उप निरीक्षक विक्रम अजीत राय व हमराह पुलिस बल द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 01.01.2021 को प्रातः करीब 10:00 बजे दो व्यक्तियों को कल्लनडीहवा के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 2.07 ग्राम स्मैक व 600 नशीली गोलियां अवैध बरामद हुईं। *नियाजउद्दीन उर्फ को अभी हाल ही में हत्या और गैंगेस्टर के अपराध में न्यायालय से जमानत पर छूटा है और फिर अपराध में संलिप्त हो गया।* गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में नियमानुसार अभियोग का पंजीकरण किया गया और न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. नियाजउद्दीन उर्फ अक्कू पुत्र निजामुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 1 बस स्टॉप बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. राहुल गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 4 चट्टी बाजार बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
*पंजीकृत अभियोग*
1- मु.अ.सं. संख्या: 01/2021 धारा 8/21/23 NDPS ACT
2-मु.अ.सं. संख्या: 02/2021 धारा 8/21/23 NDPS ACT
*बरामदगी-*
1. 2.07 ग्राम स्मैक ।
2. 600 नशीली गोलियां।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उप-निरीक्षक विक्रम अजीत राय, प्रभारी चौकी बढनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. हे0.का0. विजय यादव, चौकी बढनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. का0 सत्यवीर यादव, चौकी बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)