Sun. Jan 5th, 2025

आनन्दनगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने वृद्धआश्रम गणेशपुर में बुजुर्गों के साथ मनाया नववर्ष

महराजगंज/आनंदनगर-01 जनवरी 2021

आनन्दनगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने वृद्धआश्रम गणेशपुर में बुजुर्गों के साथ मनाया नववर्षblank

महराजगंज: 2021 नव वर्ष के शुभ अवसर पर आज लेहरा मंदिर रोड गणेशपुर में स्थित आधारशिला वृद्धा आश्रम में उपस्थित होकर देवतुल्य सभी वृद्धजनों के साथ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल
साथ में उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जयसवाल जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ,स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक नीना अरुण चतुर्वेदी नंदू पासवान महेश लोहिया , पत्रकार केशव कुमार मिश्र , प्रदीप अग्रहरि राकेश सहानी ,विनय लाल श्रीवास्तव प्रबंधक प्रदीप कटियार सहायक अरुण श्रीवास्तव , आशीष जायसवाल राहुल पांडेय , सुनील पांडेय ,कमलेश शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

नव वर्ष मनाने के दौरान बृद्धमाता की बिगड़ी तबीयत, स्टार हॉस्पिटल में चल रहा इलाज वृद्धाआश्रम में नववर्ष मनाते समय एक बुजुर्ग माता की अचानक बिगड़ी तबीयत खराब होने के कारण आनन-फानन में बुजुर्ग माता को स्टार हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर बुजुर्ग महिला की इलाज चल रहा है । आपको बता दें कि – इसके पहले भी स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर प्रबंधक नीना चतुर्वेदी के तरफ से शारदीय नवरात्र , दीपावली , छठ , ईद बकरीद इत्यादि त्योहारों पर स्टाल लगाकर जगह -जगह भक्तों का उपचार कर रहा था । आज भी स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर भक्तों के उपचार के लिए तत्पर तैयार है । स्टार हॉस्पिटल के प्रबंधक नीना अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्ग महिला का ब्लड प्रेशर हाई हो जाने के कारण माता की तबीयत बिगड़ गई थी फिलहाल बुजुर्ग माता के स्वास्थ्य में अब सुधार है पर उन्हें अभी 24 घंटे रखना पड़ सकता हैं । प्रबन्धक नीना अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इनका पूरा इलाज निःशुल्क किया जाएगा।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट—)

Related Post