Tue. Jan 7th, 2025

आधारशिला वृद्धाश्रम में वृद्धों को कंबल वितरित करते महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार

महराजगंज/जनवरी 2021

आधारशिला वृद्धाश्रम में वृद्धों को कंबल वितरित करते महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमारblank

महराजगंज जिले के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने नए वर्ष के अवसर पर आधारशिला वृद्ध आश्रम में वृद्धों को कंबल वितरित किया । कड़कती ठंड के कारण दुबके हुए बेसहारों को कंबल का सहारा देते जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल द्वारा नगर के आनंदनगर में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि – जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने आनंद नगर स्थित रेन बसेरा का निरीक्षण कर जाने हाल वही दूरदराज से यात्रा कर रहे रेल परिसर में रात्रि विश्राम कर रहे जरूरतमंदों को भी दिए कंबल, सड़क पर रह रहे वृद्धों को भी वितरित किया गया कंबल । बृद्धा आश्रम में कंबल वितरण के दौरान एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल एवम नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल व नंदू पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट—)

Related Post