Wed. Jan 8th, 2025

चौकी इंचार्ज धानी श्रवन शुक्ला को मिली बड़ी सफलता,24 घंटे से भटक रही बच्ची को किया परिजनों के हवाले

महराजगंज/धानी-दिनाँक-02जनवरी 2021

चौकी इंचार्ज धानी श्रवन शुक्ला को मिली बड़ी सफलता,24 घंटे से भटक रही बच्ची को किया परिजनों के हवालेblank

महाराजगंज जिले की फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी चौकी इंचार्ज श्रवण शुक्ला को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे से भटक रही बच्ची को परिजनों को किए हवाले , आपको बता दें कि – दिव्या पुत्री प्रेमसागर निवासी कानापार उर्फ रामनगर धानी बाजार थाना बृजमनगंज महराजगंज 01 जनवरी 2021 समय 03:35 अपने घर के बगल के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगढ़ में खेलते खेलते कहीं भटक गई थी, जिसको काफी खोज बीन के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोज बीन प्रारंभ की बच्ची को फरेंदा से प्राप्त किया गया और परिजनों को सौप दिया गया।
चौकी प्रभारी धानी श्रवन शुक्ला का परिवार के लोगों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की और अपनी बच्ची को पाकर खुशी जाहिर किए ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट)

 

Related Post