*राज्य मंत्री अस्वनी त्रिपाठी ने कोरोना योद्धा को किया सम्मानित*
*उत्तर प्रदेश दर्जा प्रप्त राज्य मंत्री अस्वनी त्रिपाठी ने डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित*
*सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल*
उनवल।खजनी कोविड -19 कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के बचाव में डॉक्टर ,पुलिस, कर्मचारी व मीडिया का अहम भूमिका है अपनी जान की परवाह न करते हुए ,जन मानस के समक्ष खतनाक वायरस के बीच सेवा दे रहे है
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अस्वनी त्रिपाठी कोरोना बचाव में जंग लड़ रहे योद्धा डॉक्टर ,पुलिस, सफाई कर्मचारी को सम्मानित किए।
झमाझम बारिश के बीच खजनी में पहुँच कर सर्व प्रथम खजनी थाने पर तैनात इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल व समस्त पुलिस स्टॉप सम्मानित किए उसी क्रम में विकास खण्ड खजनी के खंड अधिकारी बेचन राम व समस्त सफाई कर्मी को भी सम्मानित किए गए।
खजनी पीएचसी के प्रभारी महेश कुमार व डाक्टर प्रदीप त्रिपाठी सहित समस्त स्टॉप सम्मानित किया गया जनता के बीच आज जो लोग आंतरिक मन से डाक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी,कोरोना के योद्धा बनकर सेवा कर रहे है वो वास्तव में सम्मान योग्य है,जिनकी सराहना प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी किया है ।वास्तव में आज भगवान के रुप मे देखे जा रहे है उक्त बातें अस्वनी त्रिपाठी ने सम्मान के दौरान कही उक्त अवसर पर सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया । हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी रामपाल सिंह ,स्याम मोहन उपाध्याय ,सतीश उपाध्याय ,हरिधर दुबे उर्फ बेचई, राणा प्रताप सिंह गब्बू मद्देशिया ,अंशुमाली धर द्विवेदी हृदय नारायण पांडेय ,विश्वजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।दूसरे क्रम में विकास खण्ड पिपरौली के खंड अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा सहित समस्त सफाई कर्मी सम्मानित हुए ,गीडा चौकी के समस्त स्टॉप का सम्मान हुआ