सिद्धार्थनगर 04 जनवरी 2021
किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत समस्त विकास खंड स्तर पर कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी के संबंध में बैठक हुई संपन्न
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत समस्त विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसी संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना आदि तथा कृषि उद्योग को विकसित कर किसानों की आय दोगुना किया जायेगा। यह अभियान दिनांक 06 जनवरी 2021 से आरंभ होगा जिसके अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंड पर कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी, गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अपनी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र/ पुरस्कार आदि का वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कृषि मेला एवं प्रदर्शनी गोष्ठी में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए सुरक्षात्मक निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। मेला परिसर में आने वाले सभी व्यक्ति मास्क पहनेंगे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत होने वाली गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेला प्रत्येक विकासखंड में 06 जनवरी 2021 से आरंभ होकर अगले 3 सप्ताह में सम्पन्न होगी।
जनपद के समस्त विकास खंडों में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा। दिनांक 06 जनवरी 2021 को विकासखंड बर्डपुर, विकासखंड शोहरतगढ़, विकासखंड इटवा, विकासखंड खुनियांव, दिनांक 13 जनवरी 2021 को विकासखंड उसका बाजार, विकासखंड बांसी, विकासखंड बढ़नी, विकासखंड नौगढ,़ विकासखंड मिठवल, दिनांक 20 जनवरी 2021 को विकासखंड डुमरियागंज, विकासखंड खेसरहा, विकासखंड लोटन, विकासखंड भनवापु विकासखंड जोगिया में आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम विकासखंड परिसर में संपन्न होंगे
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक(डी.आर.डी.ए) सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी.पी.सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, लीड बैंक अधिकारी ओमप्रकाश अग्रहरी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)