सिद्धार्थनगर/दिनाँक-05 जनवरी 29021
किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी तथा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन 3 चरणों मे होगा
जनपद के सभी विकास खण्डों पर किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय पर कृषि मेला एवं प्रदर्शनी तथा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा।
प्रथम चरण में दिनांक 06 जनवरी 2021 को विकास खंड बर्डपुर, शोहरतगढ़, बढ़नी एवं लोटन में विकासखंड परिसर में उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजित होने वाले कृषि मेला प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, के0सी0सी0, आधार संशोधन, आयुष्मान भारत एवं श्रम विभाग द्वारा श्रमिको के पंजीकरण करने हेतु सम्बन्धित के विभाग द्वारा पृथक-पृथक स्टाल लगाकर किसानों का पंजीकरण एवं समस्या का निदान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान के लाभार्थियों के आधार इन्वैलिड, नाम मिस्मैच व अन्य समस्या का निदान भी उक्त कार्यक्रम में किया जायेगा। लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृत पत्र, प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि का वितरण भी किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी।
*मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर*
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)