सिद्धार्थनगर/05 जनवरी 2020
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-20) श्रीरामचंद्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई समीक्षा
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-20) की प्रथम उपसमिति द्वारा अध्ययन भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सभापति श्रीराम चन्द्र यादव की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत निगमों के कार्यो की समीक्षा किया। समिति के सभापति श्रीराम चन्द्र यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय से कार्य पूरा करें ताकि रिवाइज्ड ऐस्टीमेट ना भेजना पड़े। समिति के सभापति एवं सदस्यो ने निगमों द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा किया गया तथा संबधित को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूर्ण कराये।
बैठक में उ0प्र0 जल निगम, सी0 एण्ड डी0एस0, यू0पी0 पावर कारपोरेशन लि0, यू0पी0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन, उ0प्र0 राज्य चीनी निगम, यू0पी0 एग्रो, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, यू0पी0 स्टेट कान्सट्रेक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेण्ट कारपोरेशन, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन, उ0प्र0 आवास विकास परिषद, उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त एंव विकास निगम तथा उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम आदि के कार्यो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समिति के सभापति श्रीराम चन्द्र यादव तथा सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में अच्छे कार्य किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि बर्डपुर में 55 हजार मी0टन भण्डारण क्षमता का गोदाम है। मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समिति की बैठक में विधानसभा/विधान परिषद के सदस्य करण सिंह पटेल (फतेहपुर) जटाशंकर त्रिपाठी (कुशीनगर), लालबहादुर (कौशाम्बी), श्रीमती संजू देवी (अम्बेडकर नगर), बृजेश कुमार प्रजापति (बादा), धीरेन्द्र बहादुर सिंह (रायबरेली), संतोष यादव सनी (गोरखपुर), रामवृक्ष सिंह यादव (प्रयागराज) तथा हीरालाल यादव (अयोध्या) तथा सूर्यभान सिंह सदस्य विधानसभा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं एवं निगमों के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)