Thu. Feb 6th, 2025

जन अधिकार पार्टी की महिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

महराजगंज/दिनाँक 05जनवरी 2021

जन अधिकार पार्टी की महिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्नblank blank

महराजगंज जिले के राजा पैलेस में जन अधिकार पार्टी के द्वारा महिलाओं को उत्साहित करने के लिए व उनके अधिकार को दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी के मुख्य अतिथि किरन कुशवाहा द्वारा संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि – नगर पंचायत आनंदनगर के राजा पैलेस में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव किरन कुशवाहा द्वारा एक कार्यक्रम कर महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में बताया गया मुख्य अतिथि किरन कुशवाहा ने बताया कि सरकार के द्वारा तमाम योजनाओं का लाभ हम महिलाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है । जिसके लिए जन अधिकार पार्टी आपके अधिकार को दिलाने के लिए अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि समृद्धि कुशवाहा ने बताया कि हम महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने के लिए जन अधिकार पार्टी कमर कस चुकी है हम महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने देंगे उनके अधिकार को दिला कर ही रहेंगे ।
जन अधिकार पार्टी का संचालन कर रही गोरखपुर मंडल की उमा कुशवाहा ने बताया कि सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ सब महिलाओं को दे रही है परंतु हम महिलाओं तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है । जन अधिकार पार्टी उन अधिकार को प्राप्त करने के लिए अग्रसर है । जिसमें आप सबका इस संगठन में रहना बहुत जरूरी है जन अधिकार पार्टी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरन कुशवाहा के साथ समृद्धि कुशवाहा , इंद्रावती मौर्य , सुनीता चौहान, शैल कुमारी मौर्य , अनसूया ,प्रेमलता मौर्य ,कांति मौर्य , फूला देवी , शकुंतला मौर्य , सरस्वती सहित सैकडों महिलाएं मौजूद रहीं।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट-)

Related Post

You Missed