Sat. Jan 4th, 2025

सहारा इंडिया से भुगतान न होने से परेशान खाताधारकों ने भुगतान की मांग को लेकर प्रधान मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप-जिलाधिकारी अरुण कुमार सिह को सौपा

गोरखपुर/कैम्पियरगंज
दिनाँक-05-जनवरी 2021

सहारा इंडिया से भुगतान न होने से परेशान खाताधारकों ने भुगतान की मांग को लेकर प्रधान मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप-जिलाधिकारी अरुण कुमार सिह को सौपाblank

मंगलवार को तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सहारा इंडिया के एक सौ से ज्यादा जमाकर्ता हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लेकर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिह को ज्ञापन देने आए थे ।
एक हजार से ऊपर जमाकर्ता के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रति के हवाले जमाकर्ता फरहक अली समेत जमाकर्ताओं ने कहा कि माननीय देश के प्रधान मंत्री जी सहारा सेवी प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए सेवी के खाते में सहारा के जमाधन को वापस कराने की कृपा करें । नियामक बोर्ड सेवी द्वारा सहारा से प्रतिशोध के चलते सहारा के रुपए को वापस नही कर रहा है ।हम लोगो ने सहारा के कार्यालय में रुपया जमा सहारा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कम्पनी में निर्धारित समय के लिए जमा किया था। समय पूरा होने पर रुपए का भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे है ।कार्यालय के कार्यकर्ता सहारा सेवी में 22000 करोड़ रुपया जमा वापस न होने का हवाला देकर हमारे जमा रुपये का भुगतान नहीं कर रहे है । रुपया का भुगतान न होने से हम जमाकर्ताओं के बेटा बेटियों की शादी,पढ़ाई ,चिकित्सा सभी प्रभावित हो रहा है ।आर्थिक तंगी के कारण परिजन परेशान है ।इस दौरान हजारीलाल,हीरा ,परदेशी, विकास,उमेश,रमेश ,शेरबहादुर, सुनील,रेवती ,कुसमावती, महेंद्र,दयाराम,राधेश्याम,रामजी,भोलेनाथ,जीतन,जवाहर ,विनोद,हरिकेश,स्वामी नाथ,बेचन, अधिवक्ता सुरेंद्र साहनी,ओमप्रकाश श्रीवास्तव ,मौजूद रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट-)

Related Post