Fri. Jan 31st, 2025

60 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

दिनाक 05. 01.2021 थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर

60 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश, मायाराम वर्मा,अ.पु.अ. के ,दिशा निर्देश व श्रीसिह, पुलिस उपाधीक्षक, सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 06.01.21 को समय 15.50 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से एक तस्कर को 60 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ ग्राम ठकुरापुर के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त* – –
1-सुशील कुमार पुत्र केदारनाथ सा. सिहोरवा बुजुर्ग थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
2– 60 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब
*टीम का विवरण -*
1- उपनिरीक्षक श्री किशोरी लाल चौधरी , थाना कपिलवस्तु ।
2- का. अभिषेक कुमार
3- का. दुर्गेश कुमार
4- का. वेद प्रकाश
5- निरी.आब.मुकेश कुमार शर्मा
6-का. जय नारायण सिह।

)न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post