लखनऊ-06 जनवरी 20321
लखनऊ के विभूतिखंड में गैंगवार के दौरान मऊ के मोहम्मदाबाद से ब्लाक प्रमुख पति अजीत सिंह की हत्या का मामला,
मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत की गोलियों से भूनकर की गई हत्या,
अजीत सिंह की आजमगढ़ के बाहुबली से है पुरानी अदावत
ताबड़तोड़ फायरिंग कर अजीत सिंह की गोली मारकर की गई हत्या
—–——-–———–—————-
डी के ठाकुर, पुलिस कमिश्नर लखनऊ बोले विभूतिखंड इलाक़े में गोली मारी गई है,
मृत्तक की शिनाख्त अजीत सिंह मऊ के रूप में हुई है।
मृत्तक अजीत सिह के ख़िलाफ़ 5 हत्या के मुक़दमे समेत 18 मुकदमे दर्ज है – सीपी
अजीत सिंह के साथी मोहर सिंह को भी गोली लगी है ख़तरे से बाहर,
गोलीबारी के दौरान एक राहगीर को भी गोली लगी है,
गोलीबारी के दौरान क़रीब 30 राउण्ड गोली चली है – सीपी
9 एमएम और .32 बोर के असलहों से हुई फायरिंग – सीपी लखनऊ
मोटर साईकिल सवार 3 बदमाशों ने गोलीबारी की है – सीपी लखनऊ
(लखनऊ से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट…)